अपराध

लूट के मामले में दो दिन से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस ने जारी की अपराधियों की तस्वीर, पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सिसवा में बीते सोमवार को हुई 5 लाख तीस हजार रुपए की लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर जारी कर दी है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। बुधवार को पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए अपराधियों की पहचान बताने वाले को दस हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि सोमवार को सिसवा कस्बा के गोपाल नगर चौराहे पर दोपहर करीब दो बजे एक निजी ट्रेडर्स में कलेक्शन करने पहुंचे जनपद कुशीनगर निवासी वजीर व कर्मचारी शब्बीर से बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मार कर बैग लूट लिया। जिसमे कलेशन के साढ़े पांच लाख रुपए थे। पुलिस ने वजीर की तहरीर पर थाना कोठीभार में मुकदमा अपराध संख्या 184/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर लिया। दो दिनों तक लगातार पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों अपराधियों की तस्वीर पुलिस के हाथ लग गई। इसके अलावा पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने का कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। बुधवार को पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर के साथ प्रेस नोट जारी किया। जिसमें अपराधियों का नाम पता बताने वाले को 10 हजार रु. का इनाम दिया जाएगा और नाम पता बताने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश